आर्य समाज इंटर कॉलेज में आठ दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर : शनिवार को भारत विकास परिषद गौरव के माध्यम से आठ दिवसीय समर कैंप का आयोजन आर्य समाज इंटर कॉलेज में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक अलका सिंह ने फीता काटकर कर किया।

कैंप में बालिकाओं को हेयर स्टाइल, मेकअप, पेंटिंग क्लासिकल नृत्य, सिलाई, कढ़ाई, पुरानी चीजों से सामान बनाना पुराने कपड़ों से क्वेश्चन वगैरह बनाना पर्स बेल्ट बनाना पुरानी बोतल पर कठपुतली बनाना मेहंदी रंगोली प्राणायाम नेल आर्ट साड़ी से तरह -तरह की ड्रेस बनाकर पहनना भारत में अनेक प्रांत हैं हर प्रांत की साड़ी बांधना इत्यादि सिखाने का निर्णय लिया गया ।

जिसे लड़कियों ने पूरे उत्साह के साथ सराहा और अपना समर्थन दिया एसपी अलका सिंह ने कन्याओं को सुरक्षित रहने के उपाय बताएं उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपकी तरफ गलत नियत से देखता है घूरता है या पीछा करता है तो आप उसे इग्नोर ना करें हमारा इग्नोर करना ही ऐसे अपराध को बढ़ावा देता है माता-पिता से अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता अपने अध्यापिका या माता-पिता से कोई बात छुपाई नहीं ।

माता पिता के साथ अपनी सभी बातों को शेयर जरूर करें ।उन्होंने सभी को अपना नंबर एवं कोतवाली साइबर क्राइम एसपी सिटी का नंबर अध्यापिका एवं छात्राओं को उपलब्ध कराया एवं महिला सुरक्षा से जुड़े जितने भी सुरक्षा सेल बने हुए हैं उनके नंबर लिखवाए। परिषद के चेयरमैन किशोर अग्रवाल ने बेटियों को कविता सुनाई एवं भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने के गुण सिखाए राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि बेटियां स्वाभिमान होती है पिता ही सबसे ज्यादा प्रेम बेटी से करता है किसी भी एक गलत कदम से पिता का सर ना झुक जाए बेटियों को सदैव यह प्रयास करना चाहिए।

कैंप में सर्वप्रथम सुनीता गोयल द्वारा योग एवं प्राणायाम सिखाया गया वर्षा गोयल द्वारा दादी नानी के नुक्से के आधार पर घर में ही पुरानी चीजों से बीमारी भगाने के उपाय बताए गए सुहानी द्वारा कथक नृत्य एवं ड्रॉइंग के टिप्स दिए गए तथा मंच संचालन मंजू कंसल द्वारा किया गया कैंप में बुलंदशहर कोऑर्डिनेटर श्रीमती सविता कंसल बुलंदशहर प्रमुख श्रीमती आश्री अग्रवाल अध्यक्ष राकेश मित्तल, दिनेश गोयल, विजय गोयल, पंकज गर्ग, मनीष मांगलिक ,राजेंद्र गोयल ,मनवीर सिंह, पूनम मांगलिक ,अनु गर्ग, वर्षा गोयल ,रंजना ,रेनू ,नीरू, शशि ,उषा जैन, रेनू सक्सेना, नीता गोयल आदि उपस्थित रहे