राजपा (सत्य) के प्रत्याशी ने श्रीद्वादश महालिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर बजाया उपचुनाव का चुनावी बिगुल

सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर आज राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के बुलंदशहर विधानसभा प्रत्याशी ठाo पृथ्वीराज सिंह ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप अपने चुनावी क्षेत्र में सैकड़ों गाड़ियों के साथ अपने हजारों समर्थकों को लेकर श्री द्वादश महा लिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया चुनावी श्री गणेश|इस अवसर पर बुलंदशहर विधानसभा की नगर और क्षेत्र के सभी साथियों को लेकर गांव दोस्तपुर से अपने चुनावी सभा को प्रारंभ किया नैथला धमरावली मामन फतेहपुर किरावली व सेंधवा जाल खेड़ा मकोली चांदपुर नयागांव से होते हुए बुलंदशहर से निकलकर अगौता क्षेत्र के प्रत्येक गांव से होते हुए यह काफिला औलिना बरारी अगौता मालागढ़ से लोगों से मिलकर व सब लोगो का आशीर्वाद प्राप्त करता हुआ व लोगों की जन भावनाओं को आदर करते हुए एक विधानसभा में जन सेवक के रूप में कार्य करने के संकल्प को लेकर नेता नहीं बेटा है भाई है के नारे के साथ सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए|

अपने साथियों को लेकर पूरी विधानसभा के हर गांव में जाकर लोगों के बीच अपनी बात को रखते हुए खूब आशीर्वाद प्राप्त किया| क्षेत्र के सभी गांव में ग्राम वासियों ने अपने प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर वह नारेबाजी कर उत्साहवर्धन किया| विधानसभा चुनाव में सभी लोगों ने अपना समर्थन और सहयोग वोट के रूप में देने का प्रण लिया यह काफिला गावों से होते हुए शहर में प्रवेश कर गया| और काला आम शहीद चौक पर पहुंचकर सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अगौता क्षेत्र की ओर बढ़ गया|

क्षेत्र में विभिन्न गांव में होते हुए पूरे क्षेत्र के राजपूतों के साथ सभी जातियों ने अपने जुझारू कर्मठ सब के सुख दुख में काम आने वाले सच का साथ देने वाले सच्चाई को उजागर करने वाले अपने प्रत्याशी को समर्थन देकर आशीर्वाद दिया। कुछ लोगों ने इस अवसर पर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी में भाई शेर सिंह राणा जी के प्रयासों की सराहना करते हुए पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की| इस अवसर पर राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य के प्रत्याशी पृथ्वीराज सिंह ने कहा की क्षेत्र की जनता का जो प्यार मुझे मिला है| मैं उसे पूर्ण सम्मान के साथ आपकी सेवा करके अदा करूंगा आपने अपने भाई अपने बेटे पर जो विश्वास जताया है|

आपके उस सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा आप के मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई के लिए कभी भी कोई समझौता नहीं करूंगा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी| मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कभी भी जब आप याद करेंगे आपके दुख दर्द मैं कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा रहूंगा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को दूर किया जाएगा| युवाओं के रोजगार की समस्याओं को हल किया जाएगा| और सड़कों वह बिजली पानी की समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जाएगा| युवाओं के रोजगार की समस्याओं और व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा के साथ सम्मान दिया जाएगा| और कहा कि बुलंदशहर के विधानसभा चुनाव से ना तो उत्तर प्रदेश की सरकार बदलेगी न देश की सरकार बदलेगी लेकिन अगर बदलेगा तो बुलंदशहर का निजाम जरूर बदलेगा|

बुलंदशहर में जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद क्षेत्र की जनता के कोई काम नहीं करा रहे हैं अब यह नहीं होगा अब जनप्रतिनिधि काम करेगा| अन्यथा जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि नहीं रहेगा इस अवसर पर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखने को मिला चुनावी यात्रा में ठाकुर तेजवीर सिंह एडवोकेट संजीव तोमर देवराज सिंह वीरेन्द्र सिंह अजीत सिंह शैलेन्द्र सिंह जगबीर भाटी कपिल राणा सुरेंद्र सिंह भाटी रवि कांत सचिन मित्तल हरिओम शर्मा अजय दिवाकर हाजी इदरीस वीर बहादुर विजय प्रताप सूरज सिंह शिशुपाल सिंह विष्णु शर्मा , भीषम सिंह, सुरेंद्र सिंह प्रधान उदय प्रताप सिंह हिमांशु राणा अभिशेख सिंह आदि हजारों लोग मौजूद रहे।