सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आवाज़ एन॰जी॰ओ॰ ने अपने प्रोजेक्ट एजुकेट टू एम्पॉवर के अंतर्गत लोगों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए निशुल्क़ आवाज़ सिलाई स्कूल की स्थापना की जिसका उद्घाटन बुलंदशहर सदर विधायक उषा सिरोही ने फ़ीता काटकर किया जिसके पश्चात् एन॰जी॰ओ॰ की संरक्षक सरला चौधरी ने विधायक उषा सिरोही को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
संस्था के संस्थापक कर्णजीत मलिक ने बताया की आवाज़ सिलाई स्कूल के माध्यम से ग़रीब व निर्धन लोगों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए मुफ़्त कड़ाई, बुनाई व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह के निशुल्क़ स्कूल पूरे ज़िलें में खोलने की योजना है।एन॰जी॰ओ॰ के इस कदम की तारीफ़ करते हुए सदर विधायक उषा सिरोही ने एन॰जी॰ओ॰ को इसी प्रकार समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
इस मोके पर एन॰जी॰ओ॰ के सदस्य चेतन, कुलजीत, नितिन, विश्वजीत, अभिनव गोलू, राहुल सतीश, अभिजीत, शिवम्, रिया, अगनेश शर्मा, कृष्णा, कुन्ती, डिम्पल, निक्की, ध्रुव, ईशान, किट्टू व काफ़ी संख्या में महिलायें व अन्य गणमान लोग उपस्तिथ रहे।