सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिनांक 25 मार्च 2022 को नुमाइश में भारतीय किसान यूनियन मा शक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह तहसील महामंत्री मोहम्मद रियाज की अल रहमान इंटरप्राइजेज ऑल इंटीरियर वर्क की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही बधाई दी |
और कहा कि आप की दुकान खूब चले ऐसी हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री अयूब सैफी सहित कयूम आशुतोष शर्मा मुजम्मिल, खालिद सैफी जिला संगठन मंत्री, नईम अहमद मोहम्मद साहेब नाजिम आदि उपस्थित है |