इनेलो ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर ​किया प्रदर्शन

IN8@पिनगवां….मेवात जिले के इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के अध्यक्ष हाजी सुभान खां के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इनेलो पार्टी ने भाजपा सरकार में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से लगाम लगाने की मांग की है। इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष सुभान खां ने कहा कि हरियाणा में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की और भाजपा सरकार को ध्यान देना चाहिए। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं। जिससे फसलों के लागत मूल्य में भारी वृद्धि हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और दूसरी तरफ कृषि इनपुट जैसे बीज, कीटनाशक ,दवाइयां उपकरण की किमतों में भारी वृद्धि की गई ।

हाजी सुभान खान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में महंगाई आज चरण सीमा पर है। इतना ही नहीं बेरोजगारी में हरियाणा लगातार देश का सबसे पहले स्थान पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से किसान तथा आमजन का जीना मुहाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी खरीद केंद्रों पर बारदाने की भारी कमी के कारण गेहूं की पूरी खरीद नहीं हो पा रही है । जिससे किसान काफी परेशान हैं। आज प्रदेश की और देश की भाजपा सरकार निजीकरण के चक्कर में देश को अंदर से खोखला करने का काम कर रही है । इनेलो पार्टी ने हरियाणा राज्य के महामहिम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए इस महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को कम करने की मांग की है। ताकि प्रदेश का आमजन इस बढ़ती महंगाई की मार से बच सकें। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।