इन्हें सीक्रेट वरदान मिला है…’, लोकसभा में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, सदन में लगे ठहाके

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला है. इसमें विपक्ष जिसका बुरा चाहता है, उसका भला होता है. उन्‍होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर को लेकर अफवाह फैलाई गई. जब विपक्ष ने बैंकों का बुरा चाहा तब भी भला हो गया.

देश एनपीए के गंभीर संकट में था. एनपीए के संकट को पार करके नई ताकत से वापस आए. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते यह बात कही जिस सदन में ठहाके लगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एचएएल को लेकर भी बहुत बाते कहीं गई. विपक्ष का आरोप था कि एचएएल खत्म हो गया, डिफेंस इंड्रस्ट्री खत्म हो गई. उन्‍होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि खेतों में वीडियो की तरह वहां भी वीडियो शूट कराया गया था. आज वही एचएएल देश की आनबान शान बनकर उभरा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरह से, विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) ने फैसला किया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे, लोगों के आशीर्वाद के साथ पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे.’

प्रधानमंत्री ने कहा, सिर्फ मणिपुर पर चर्चा की बात थी गृहमंत्री ने पत्र लिखकर कहा था लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा का नहीं था. मणिपुर की स्थिति पर गृह मंत्री ने विस्तार से बताया था. लेकिन विपक्ष को राजनीति के सिवाय कुछ नहीं करना है.’यह घमंडिया गठबंधनपीएम मोदी ने कहा, ‘ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है. इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह घमंडिया गठबंधन 2 अंकों की महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है. यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.’