लंदन। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को लगता है कि टी20 विश्व कप इस साल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो पाएगा क्योंकि मेजबान आस्ट्रेलिया अपने देश में कोरोना वायरस के दूसरी बार फैलने के जोखिम को लेकर चिंतित रहेगा। आस्ट्रेलिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। यह देश यात्रा प्रतिबंधों और अपनी सीमाओं को सील करने के कारण इस वायरस को फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहा है। ‘प्रेस एसोसिएशन’ के अनुसार मोर्गन ने कहा, ‘‘अगर यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होता है तो मुझे हैरानी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया जिस तरह से महामारी से निबटा है उसे देखकर मैं यह सब कह रहा हूं। उन्होंने काफी पहले सीमाएं बंद कर दी थी।वहां दुनिया के बाकी देशों की तुलना में सीमित संख्या में मामले सामने आये और कम लोगों की मौत हुई।’’ आस्ट्रेलिया में लगभग 7100 मामले ही सामने आये हैं जिनमें से 6500 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 103 की मौत हुई है। मोर्गन ने कहा, ‘‘उनकी सबसे बड़ी चिंता यह होगी कि एक छोटे से कदम से कई ‘पॉजीटिव’ मामले सामने आ सकते हैं। उनको यह पता नहीं होगा कि अगर वायरस का फिर से प्रकोप होता है तो प्रतिरोधक क्षमता कैसी होगी। ’’ मोर्गन ने कहा कि टीमें दुनिया भर के देशों से वहां खेलने के लिये पहुंचेंगी और ऐसे में दूसरी बार कोविड-19 के प्रकोप की संभावना बन रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न मैच स्थलों पर 16 टीमों से खतरे की संभावना बनी रहेगी। हो सकता है कि कुछ मामले ही आएं लेकिन जब आप इस पर गौर करते हो कि यह कितनी तेजी से फैलता है तो इससे विश्व कप खेलने की संभावना कम हो जाती है।
Related Posts
विश्व एथलेटिक्स ने परिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
नई दिल्ली, । विश्व एथलेटिक्स ने गुरुवार को विश्व एथलेटिक्स परिषद चुनाव के लिए दुनिया भर के 31 उम्मीदवारों की…
इंग्लैंड में गोल्फ खेलते दिखे ईशांत शर्मा, युवराज सिंह ने ली चुटकी तो मिला यह जवाब
नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं। 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ…
महिला जूनियर हॉकी एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले को तैयार भारतीय टीम
नई दिल्ली,। जापान में चल रहे महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शानदार…