गाजियाबाद। पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय यात्रियों में हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद से बनकर दिल्ली को जाने वाली ईएमयू पैसेंजर की बोगी में आग लग गई। ट्रेन में आग लगते देख सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री ट्रेन से उतर कर दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच गए।
आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया जिससे कोई बड़ी हानि होने से बच गई। बता दें कि नई दिल्ली के लिए ईएमयू ट्रेन संख्या 04947 गाजियाबाद से बनकर चलती है। बुधवार को गाजियाबाद से यह ट्रेन नौ बजकर 45 मिनट पर निकलती है। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 से निकलने को तैयार हुई उसी दौरान प्लेटफॉर्म के शेड पर पेंट कर रहे मजदूर से पेंट का डिब्बा ट्रेन की अंतिम बोगी के ऊपर से गुजर रही ओएचई वायर पर गिर गया जिससे वहां आग लग गई। ट्रेन में आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। यात्री ट्रेन से उतर कर भागने लगे तो वहीं प्लेटफार्म पर भी अफरातफरी मच गर्ई।