ई-रिक्शाओं में बैठी महिलाओं से ज्वैलरी नकदी लूटने वाली दो लुटेरी महिलाएं गिरफ्तार

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग दौरान मुखबिर की सूचना पर ई-रिक्शाओं में बैठी महिलाओं से ज्वैलरी नकदी चोरी करने वाली दो महिला अभियुक्तों को कालाआम चैराहा स्थित मजार के पास से चोरी की गयी शत-प्रतिशत ज्वैलरी सहित गिरफ्तार किया गया|

गिरफ्तार दोनों महिलाओं द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठकर उसमें पूर्व से बैठी एक बुजुर्ग महिला श्रीमती कमर जहाॅ पत्नी अय्यूब अली निवासी मौ. प्रीत बिहार थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के हैण्डबैग से दो सोने की अंगूठी, कानों की बाली व टाॅप्स चोरी करने घटना कारित की गयी थी|

जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-100/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है दोनों महिलाएं सडक किनारें खडी होकर ई-रिक्शाओं में सवारी के रूप में बैठकर तथा मौका देख कर पूर्व से बैठी महिला सवारियों के पर्स बैग आदि से ज्वैलरी, नकदी चोरी करने की घटनाएं करती है|

गिरफ्तार महिलाएं ज्याति पत्नी संजय निवासी सुनपेड सागरपुर थाना बल्लभगढ़ जनपद फरीदाबाद हरियाणा संगीता पुत्री महाराज सिंह निवासी आजादपुर थाना भरतपुर जिला भरतपुर राजस्थान बरामदगी दो सोने की अंगूठी, दो सोने के टाॅप्स, दो कानों की बाली दोनों महिला अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।