सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य योजना के अंर्तगत गन्ना मंत्री लक्ष्मी नरायण चौधरी द्वारा साबितगढ़ में स्थित त्रिवेणी इंजीनियरिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लि०, शुगर मिल को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये गन्ना मंत्री, लक्ष्मी नरायण चौधरी द्वारा मिल के इकाई प्रमुख प्रदीप खण्डेलवाल को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ततपश्चात इकाई प्रमुख ने चीनी मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के गन्ना कृषकों को सराहनीय कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसे ही सहयोग की आगे भी अपेक्षा की है , ताकि मिल की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाईयाँ पर पहुँचाया जा सके। उल्लेखनीय है साबितगढ़ चीनी मिल विगत वर्षों से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है । इस वर्ष भी चीनी मिल शासन की मंशानुसार कृषकों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से कम रकबे में अधिक गन्ना उत्पादन कराने के साथ-साथ समय से कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान करने में प्रदेश की अन्य चीनी मिलों की तुलना में अग्रणी रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वालों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार गन्ना किसानों एवं चीनी उद्योग के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। इस अवसर पर गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, मुख्य सचिव दुर्गा संकर मिश्रा,अपर मुख्य सचिव,चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास बिभाग उत्तर प्रदेश,संजय आर भूष रेड्डी व अलग जगहों से आये अन्य चीनी मिलों के अधिकारीगण व प्रदेश के प्रगतिशील किसान व पत्रकार बन्धु शामिल रहे ।