हरिद्वार। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की खबर से फिर से एक बार दहशत में लोग आ गए हैं। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा नदी उफान पर है। पानी के तेज बहाव के मद्देनजर कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। पानी के बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि ‘चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने के आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।’ चमोली में निचले इलाके खाली कराए जा रहे हैं, प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नदी में बना पॉवर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है, पूरी नदी मलवे में तब्दील हो गई है। एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई है।