सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जीएसटी अधिकारी पी के मीणा द्वारा हो रहे शोषण के विरोध में आज उध्योग व्यापार मंडल द्वारा सेवा कर कार्यालय आवास विकास डी एम रोड का व्यापारी द्वारा घेराव किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल द्वारा अधीक्षक से पूछा गया कि किसी भी व्यापारी को नोटिस भेजकर उसे समय दिया जाता है तो किस आधार पर उसी दिन उसका जीएसटी नम्बर सस्पेंड कर दिया जाता है|
जब सस्पेंशन के बारे में पूछा जाता है तो उससे डिमांड की जाती है। ज़िला अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि नोटिस पोर्टल ना भेजकर व्यक्तिगत भेजा जाता है, स्पष्टीकरण के लिए ऑफ़िस बुलाना व दलालों के माध्यम को बढ़ावा देना ग़लत है।यदि ये गतिविधि जारी रही तो हम आपके ख़िलाफ़ मोर्चा खोलेंगे ।
जिस पर स्पष्टीकरण देते हुए मीणआ द्वारा कहा गया कि आगे से किसी भी व्यापारी का सस्पेंशन तय तारीख़ पर सुनवाई से पूर्व नही किया जाएगा । नगर अध्यक्ष विशाल अरोरा द्वारा कहा गया कि जब समस्त सूचना आपके पोर्टल पर है तो क्यों आपका विभाग पुनः दस्तावेज माँगते है क्यों जवाब पोर्टल पर नही माँगा जाता । ऑफ़िस में बुलाकर माँग की जाती है क्या इससे ही हमारी इकॉनमी बढ़ेगी ।
डीआरसी -3 के द्वारा व्यापारी स्वेच्छा से टैक्स जमा करने पर भी उससे स्पष्टीकरण के नाम पर डिमांड की जाती है।
ज़िला महासचिव ने कहा व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस आंदोलन में नगर महासचिव ने कहा कि व्यापारी व आपके बीच समन्वय कराना हमारा उद्देशय है आप व्यापारी वर्ग को सहयोग करे ताकि व्यापारी आपसे आकर सीधे मिल सके ।
ज़िला उपाध्यक्ष देवेश त्यागी ने कहा व्यापारी हमेशा प्रशासन को मदद करता है | गर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , सौरभ शर्मा ,दुष्यंत मांगलिक विचित्र अग्रवाल, बिशन आर्य अंकुश अग्रवाल देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे |