ऊंचागांव क्षेत्र में आधा दर्जन गिरे मकान-दीवार


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ऊंचागांव । विकास खण्ड ऊँचागाँव क्षेत्र के तीन गांवों में झमाझम बारिश के चलते रविवार रात्रि को आधा दर्जन मकान-दिवार गिर गऐ। जिसमें ग्रामीण बाल-बाल बचे।
पिछले तीन से लगातार हो रही बरसात ने मकानों को क्षति पहुंचानी शुरू कर दी है। रविवार की रात्रि को गांव गजरौला निवासी सतीश पुत्र जयपाल का अचानक मकान गिर गया। सतीश ने आरोप लगाया है कि गांव में पानी की टंकी के लिए पाईप लाइन दबाई गई थी। जिसको ठेकेदार ने रास्तों की सही से मरम्मत नहीं कराई।

जिससे पाइप लाइन के लिए खौदी गई नाली के द्वारा मकान की नीव में पानी पहुंच गया और मकान गिर गया है। कस्बा अमरगढ़ निवासी हेमराज पुत्र भोजराज, प्रकाश पुत्र सुका सिंह, भूपेन्द्र पुत्र नानक की छत गिर गई और मुकेश पुत्र भिक्की सिंह की उस समय दिवार गिर जब वो अपने परिवार के साथ मकान में सो रहा था। गनीमत यह रही कि चोट किसी को नही आई। गांव गंगोदगढ़ी निवासी कलुवा पुत्र केलाश के पशुओ के उपर लगी चादर और दिवार गिर गई है।