सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर: सदर तहसील स्थित अगौता ब्लॉक में स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि एएसपी (आईपीएस)अनुकृति शर्मा व विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव ने फीता काटकर किया।
पत्रकार समाज का सृजनकर्ता: एएसपी अनुकृति शर्मा
अपने उद्बोधन में अनुकृति शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता पत्रकार के लिए धर्म की तरह होती है इसलिए प्रत्येक पत्रकार को साफ एवं स्वच्छ पत्रकारिता करते हुए समाज उत्थान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि पत्रकार समाज का सृजनकर्ता है ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव ने कहा कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के उत्थान के लिए भी सोचना चाहिए और शासन के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना से जोड़कर योजनाओं का लाभ देना चाहिए।
कार्यालय के शुभ अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी , अगौता ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह संपादक किसोली टाइम्स समाचार पत्र ने एएसपी अनुकृति शर्मा जी के द्वारा नगर व जनपद में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु संगठन के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने किया कार्यक्रम के अवसर पर अगौता थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,इमामुद्दीन, सेल्फी मोबीन सैफी, सत्यवान, सुनील, विनोद कुमार, सुरेश सूबेदार, जय वीर सिंह, डॉ इकबाल, रविंद्र सिंह, मनोज कुमार,सत्येंद्र शर्मा, रणजीत सिंह, दिनेश कुमार, संजीव कुमार, सचिन तोमर, हारिस खान, रिंकू कुमार, सलीम खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।