एक महीने में 37 हजार कर्मचारियों को लगी वैक्सीन

IN8@गुरुग्राम….कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुए एक महीना हो गया है। इस दौरान करीब 37 हजार कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं सोमवार को 608 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा डोज लगाया जाना था, जिनमें से 369 कर्मचारियों ने ही दूसरी डोज लगवाई। वहीं सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव का कहना है कि दूसरी डोज लगवाने के लिए टारगेट 608 का इसलिए था क्योंकि पहले दिन पहला डोज इन्हीं को दिया गया था। लेकिन दूसरा डोज कर्मचारी एक सप्ताह के अंतराल में लगवा सकते हैं। वहीं सोमवार को 2742 कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला डोज भी दिया गया। जबकि सोमवार को वैक्सीनेशन का टारगेट 4950 रखा गया था।
सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि सोमवार को नगर निगम कर्मचारियों के लिए 11सौ कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था, जिनमें से 398 को वैक्सीन लगाई गई। वहीं पुलिस के एक हजार जवानों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा जिनमें से 253 को वैक्सीन लगाई गई। वहीं 300 पीआरआई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा जिनमें से 50 ने ही वैक्सीन लगवाई।

इसी तरह एनएसजी के एक हजार जवानों के लिए टारगेट रखा, जहां 1334 जवानों ने वैक्सीन लगवाई। जबकि सीआरपीएफ में 400 के टारगेट की तुलना में मात्र 160 ने ही वैक्सीन लगवाई। इसी तरह आईआरबी में 400 जवानों को वैक्सीन लगाने का टारगेट था, जहां 403 ने वैक्सीन लगवाई। जबकि बीएसएफ में 400 के लक्ष्य की तुलना में 163 ने व राजस्व विभाग में 100 के लक्ष्य की तुलना में मात्र 5 ने ही वैक्सीन लगवाई। जबकि भोंडसी जेल कर्मचारियों में 200 का लक्ष्य रखा गया जिनमें से 127 को वैक्सीन लगाई गई। वहीं हेल्थ वर्कर्स के लिए 50 का टारगेट रखा जिनमें से मात्र 9 ने ही वैक्सीन लगवाई।