सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : खानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिनौरा नगली वाले रास्ते पर एक बाग से एक शराब तस्कर को 38 पव्वे अपमिश्रित शराब, 500 ग्राम यूरिया आदि सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त सुनील उर्फ शेरू शातिर किस्म का शराब तस्कर है |
जिसके द्वारा शराब में यूरिया आदि मिलाकर अधिक मात्रा में अपमिश्रित शराब तैयार कर उसके नशे की तीव्रता बढ़ाकर आस-पास क्षेत्र में महंगे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है |
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील उर्फ शेरू पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम शेखपुर गढवा थाना खानपुर बुलन्दशहर बरामदगी 38 पव्वे अपमिश्रित शराब,500 ग्राम यूरिया, 06 खाली पव्वे|
एक बाल्टी में अपमिश्रित शराब, एक मग, एक पेचकस अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खानपुर पर मुअसं-57/21 धारा 60 आबकारी अधि0 एवं 272 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।