एटीएम कार्ड बदलकर पैसे लूटने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में ATM कार्ड बदलकर खाता खाली करने वाले B tech के छात्र सहित 3 ATM लुटेरो को किया गिरफ्तार,1लाख 13 हजार रुपये, 35 ATM कार्ड,3 मोबाइल फोन और कार की बरामद, मदद के नाम पर ATM कार्ड बदलकर भोले भाले लोगों को निशाना बनाते थे शातिर।

आपको बता दे कि अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22/23.06.2022 की रात्रि में थाना सिकन्द्राबाद पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थी कि तभी अभिसूचना प्राप्त हुई कि एटीएम बदलकर उनका पासवर्ड देखकर एटीएम मशीन से पैसा निकलने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त जिनके द्वारा सिकन्द्राबाद में भी कई घटनाओं को अन्जाम दिया गया है।

और गिरोह लगातार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आस-पास एवं दूरदराज के जनपदों में एवं एटीएम बदलकर पैसा निकलने की घटनाओं को अन्जाम दे रहें है।

गाड़ी में सवार होकर कोई घटना करने के इरादे से घूम रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम गुलावठी तिराहे पर बैरियर लगाकर तत्परता से सघन चेकिंग करने लगी कि कुछ देर बाद बस स्टैण्ड के गेट के पास एक गाड़ी आकर रूकी है जिसमें तीन अभियुक्तगण सवार थे।

पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गाड़ी में सवार तीनों अभियुक्तों परवेज आलम पुत्र तहसीन खाँ निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर। हालपता- साबिर का मकान बंसल सिनेमा वाली गली थाना सिकन्द्राबाद यूनुस पुत्र दीवान खाँ निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर।

अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल चौधरी निवासी ग्राम भवौकरा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर। को समय रात्रि करीब 09.45 बजे नकदी, काफी मात्रा में एटीएम कार्ड, 03 मोबाइल फोन एवं गाडी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।