-दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ो वारदातों को दे चुके अंजाम
-43 एटीएम कार्ड, नशीला पदार्थ और धोखाधडी के 47 हजार रुपए बरामद
विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। एटीएम मशीन में मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर ठगों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, हजारों की नगदी एवं नशीला पदार्थ बरामद किया है। पकड़े गये ठग दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है। आरोपित ठगी के साथ-साथ नशे का भी कारोबार करते थे। कविनगर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि एसआई नरपाल सिंह, इजहार अली की संयुक्त टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर लालकुंआ पुल के नीचे से अलाउद्दीन पुत्र जहूर निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी, मुनिश उर्फ लाला पुत्र खलील निवासी बंगाली मस्जिद कमल विहार लोनी, शहजाद पुत्र इरशाद निवासी अल्वीनगर लोनी, शाहीन उर्फ शाहित पुत्र मोहम्मद शहादत निवासी लाल मंदिर बुद्धनगर लोनी को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से विभिन्न बैंको के 43 एटीएम कार्ड, धोखाधडी के 47 हजार रूपए, 75 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात पुलिस अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जैसे ही वह लाल कुआं पुल के नीचे पहुंची तो उन्हें चार युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया तो वह घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दिल्ली एनसीआर में एटीएम मशीन पर नजर रखते हैं और नकदी निकालने आने वाले भोले-भाले लोगों की मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और चालाकी से उनका पिन कोड जान कर खाते से रूपये निकाल लेते है। खाते से रूपए निकालने का पता लोगों को बाद में मोबाइल पर मैसेज पहुंचने पर चलता है।
उन्होने बताया कि अब तक यह गिरोह सैकड़ो लोगों को अपना निशाना बना चुका है। पुलिस का दावा है कि रात भी बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। अलाउद्दीन के खिलाफ विभिन्न थानों में 4, मुनिश उर्फ लाला के खिलाफ 13, शहजाद के खिलाफ 9 और शाहीन के खिलाफ 7 मुकदमें दर्ज हैं। उन्होने बताया कि पकड़े गए शातिर पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों में अलाउद्दीन पांचवी पास है, जबकि मुनिश छठी पास है। इसके अलावा शहजाद अनपढ़ है और शाहीन 12वीं पास है। इतना कम पढ़े लिखे होने के बाद भी शातिर लोगों की बैंकों में जमा खून पसीने की कमाई को आसानी से उड़ा देते थे और इसका लोगों को बाद में मोबाइल पर रकम निकलने का मैसेज पहुंचने पर पता चलता था। आरोपित दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है।