IN8@सोहना,…. शासन-प्रशासन की बरती जा रही सख्ती के बावजूद गौतस्करी और गौकशी थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही गौतस्कर गौधन की तस्करी करने और गौकशी की वारदातों को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाने से बाज नहीं आ रहे है। इस बात का खुलासा बीती देर रात उस वक्त हुआ, जब पुलिस टीम ने एक एलपी गाड़ी में अठारह गायों को गौकशी के लिए ले जाते वक्त जिंदा हालत में पकड़ा है जबकि गौतस्कर पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहे है। जिनकी पहचान अभी नही हो पाई है। पुलिस टीम ने गौधन से भरी एलपी गाड़ी को कब्जा पुलिस में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि गौतस्करों की पहचान होते ही उन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। देखने वाली बात ये है कि एलपी गाड़ी में पैर-मुंह बांधकर बड़ी बेरहमी से अठारह गौधन को भरकर गौकशी के लिए ले जाया जा रहा था। एलपी गाड़ी में जिंदा हालत में मिले गौधन बेहोश होने से पशु चिकित्सक को बुलाया गया है, जो गौधन का उपचार कर रहा है। फिलहाल जिंदा हालत में मिली गायों को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक की गौशाला में पहुंचाया गया है। पुलिस ने एलपी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और एलपी गाड़ी मालिक व भाग निकले अन्य गौतस्करों की पहचान में जुटी है।