सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: बुलन्दशहर चोला चौकी गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के गांव पारसोल के रहने वाले एक युवक ने एक दरोगा पर रिश्वत लेकर भी काम ना करने का आरोप लगाया है पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है जानकारी के अनुसार दनकौर छेत्र के गांव पारसोल निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र तेजवीर शर्मा ने बताया की उसके पिता तेजवीर शर्मा मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन मै एसआईएमटी विभाग मै है पीड़ित ने बताया की बर्ष 2019 मै उसकी सैंट्रो कार चोला चौकी छेत्र मै दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी उस टाइम चौकी पर तैनात एक दरोगा ने सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर कार को कोर्ट से रिलीज कराने की एवज मै मोटी रिश्वत की मांग की थी पीड़ित के पिता द्वारा भी कहने पर की मै भी स्टॉफ से हु फिर भी दरोगा जी को पीड़ित पर रहम नहीं आया और ना ही स्टॉफ की कोई शरम आयी पीड़ित प्रदीप शर्मा के काफ़ी प्रार्थना करने के बाद दरोगा ने रिश्वत मै सत्रह हजार रूपये ले लिए लेकिन काम फिर भी नहीं किया और अब न्यायालय मे रिपोर्ट प्रस्तुत करने की एवज में पीड़ित से दस हजार रूपये की दरोगा जी मांग कर कर रहे पीड़ित ने इस मामले की शिकायत चौकी प्रभारी से भी की पर कोई सुनवाई नहीं हुई अब पीड़ित उसी दिन से दर-दर भटक रहा है पर न्याय की अभी कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है |
Related Posts
खुद को गोली मारकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर (जहांगीरपुर) 10 मार्च को प्रदीप सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम रखेड़ा थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर अपने…
अधेड़ की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया
सुरेन्द्र सिंह भाटी @बुलंदशहर के ककोड़।कोतवाली के गांव हसनपुर बकसुआ में सोमवार को दो पक्षों के विवाद में मंगलवार को…
1100 पेटी चण्डीगढ़ निर्मित अवैध शराब के साथ कैंटेनर सहित शराब तस्कर गिरफ्तार
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के गुलावठी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अभिसूचना के आधार पर हापुड-बुलन्दशहर मार्ग ग्राम छापरावत के पास…