एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील दिवस

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर : तहसील स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम ने फरियादियों के दर्द को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए मंगलवार को शिकारपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम वेद प्रिय आर्य, की अध्यक्षता में किया गया |

इस मौके पर उन्होंने आने वाले फरियादियों की शिकायत ध्यान से सुन जल्द से जल्द निस्तारण कराने के अधिकारियों को निर्देश जारी किए तहसील समाधान दिवस में कुल 23 शिकायतें आई जिसमें चार शिकायतों का निस्तारण हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले किसी भी पीड़ित को परेशानी नहीं होनी चाहिए|

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले पीड़ित को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए समाधान दिवस के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, तहसीलदार नीरज द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, हरि सिंह बाबू, सीएससी प्रभारी डॉ. शशि शेखर सिंह, डॉ. आशीष कुमार शर्मा|

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, पहासू एसओ मुकेश कुमार, अहमदगढ़ कोतवाल जयवीर सिंह, के अलावा आपूर्ति चकबंदी विभाग राजस्व विभाग जल विभाग अल्पसंख्यक समाज के अधिकारी मौजूद रहे ।