सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सिकंदराबाद। नगर की तहसील परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब एक किसान ने उसके साथ एसडीएम द्वारा मारपीट करने व मोबाइल छिनने का आरोप लगाते हुए धूप में ही धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे किसान का वीडियो बनाकर आसपास के लोगों ने वाट्सअप पर वायरल कर दिया। हंगामा खड़ा होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जबरन किसान को धरने से उठाया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
वायरल वीडियो में धरने पर बैठे किसान ने बताया कि वह निकट के गांव सुखलालपुर निवासी है। काफी समय से उसका जमीन सम्बंधी मामला तहसील न्यायालय में चल रहा है। बताया कि आज भी वह जमीन मामले को लेकर एसडीएम के ऑफिस में गया था।
इस दौरान कई अन्य लोग भी एसडीएम ऑफिस में मौजूद थे। जैसे ही उसने अपनी समस्या रखी। तभी एसडीएम ने उसके साथ बार-बार शिकायत लेकर आने की बात कहते हुए मारपीट कर दी।
इस पर हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित किसान अर्जुन तहसील परिसर में ही धूप में धरने पर बैठ गया। वायरल वीडियो में किसान के आसपास भी काफी लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं। साथ में अन्य लोगों में भी एसडीएम के व्यवहार को लेकर काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो में कुछ लोग धरने पर बैठे किसान को समझाने का प्रयास करते भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पीड़ित किसान धरने से उठने को बिल्कुल नाम नही ले रहा है। हंगामा बढ़ने पर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धरने पर बैठे किसान को जबरन धरने से उठाया। मामले में पुलिस ने किसान समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों के तहसील परिसर में हंगामा करने की सूचना मिली थी। वहीं दूसरी तरफ एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि किसान द्वारा ऑफिस में आकर उनका वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था।
समझाने के बाद भी किसान नही माना। जिसके चलते किसान के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया।
Post Views: 232