सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसडीएम, पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों के संग बैठक की शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, ने ग्राम रानाऊ राहमापुर, दरगाहपुर बासोंटी, व सरगांव, बोहिच, में ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर शस्त्र धारक अपने शस्त्र जमा करा दें कहा कि अवैध धंधों में लिप्त लोगों की सूचना दिए गए नम्बरों पर दे|
कहा कि चुनावों में किसी की भी दबंगई नहीं चलने दी जाएगी ग्रामीण निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करेंगे शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पुलिस द्वारा सूची बनाई जा रही है ऐसे तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एस आई पप्पू सिंह, ने कहा कि संभ्रांत व्यक्तियों के लिए पुलिस के दरवाजे हर समय खुले हैं |
संभ्रांत ग्रामीण असामाजिक तत्वों की सूचना उनके निजी नम्बर पर भी दे सकते है सभी पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आक्ष्रस्त किया है कि पुलिस अपने कर्तव्य पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगी उन्होंने ग्रामीणों से अपेक्षित सहयोग की अपील की है ।