एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में ठंड से बचाव हेतु कम्बल किए वितरण

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। बुधवार को एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन यूपी जनपद शाखा बुलंदशहर के तत्वाधान मे शिक्षा की देवी माता सावित्री बाई फूले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका की जन्म जयंती शिक्षक नेता एवं समाज सेवी वेद प्रकाश गौतम के आवास सुशीला विहार 2 बुलंदशहर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

सभी उपस्थित समाज ने माता सावित्री बाई फूले के द्वारा बताए गए नारी शिक्षा के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लिया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश लोधी तथा संचालन वेद प्रकाश गौतम के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बुलंदशहर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर तथा माता सावित्री बाई फूले ने महिला उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया , उन्हीं क़ी बदौलत आज महिला समाज यहां है।

नगर पालिका अध्यक्ष ने साथ ही वार्ड 5 में खंभों पर लाइट ,तथा एक कच्ची सड़क को पक्का कराने की घोषणा की, वार्ड सभासद बबीता सिंह ने सभी को अपने बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया, संरक्षक शिक्षक नेता यशपाल सिंह ने कहा कि यदि हम अपने दुख दूर करना चाहते हैं तो अपने बच्चों को सामाजिक कुरीतियों से दूर रखकर तकनीकी रूप से शिक्षित करे, भीम आर्मी की मंडल सचिव प्रियंका एडवोकेट ने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए इसके लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है।

शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष केहर सिंह के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, समाज सेवी एवं एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन यूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गौतम ने कहा कि माता सावित्री बाई फूले तथा बाबा साहेब के बताए सिद्धांत की टू पे बैक सोसायटी के तहत कार्यक्रम के दौरान 500 कंबलों का वितरण कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव हेतु समाज सेवी कुसुमलता गौतम, डॉ राहुल सागर, ओमप्रकाश लोधी, एवं मंजीत चौधरी के सहयोग से वितरण किया जा रहा है।

हमारा संगठन शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ ऐसे कई सामाजिक कार्य करता रहता है।इस अवसर पर, चंद्रपाल सिंह, बबलू गौतम, केहर सिंह, सीताराम, अशोक कुमार, टिंकू सिंह, जय सिंह, प्रशांत कुमार, शशांक गौतम, समिता सिंह, शिखा गौतम, सरोज देवी, अंजना बहादुर , बबीता सिंह, मिथलेश, रुचि देवी, उर्मिला गौतम, यतिन, हितेंद्र लोधी, संघदीप गौतम,संघ मित्रा गौतम, साक्षी गौतम, अमित कुमार, कमल किशोर, कुसुम लता गौतम, प्रियंका गौतम, आदि ने माता सावित्री बाई फूले के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *