सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : बुधवार को एस.एम.एल.पी. उच्चतर प्राथमिक विद्यालय चित्सौन में टीएलएम मेला ब्लॉक शिकारपुर में 31 मार्च 2021 को होने वाले सेवानिवृत्त 6 शिक्षकों का सम्मान समारोह तथा न्याय पंचायत चित्सोंन की संकुल बैठक का आयोजन किया गया|
भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता मानक चंद भारद्वाज पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा तथा संचालन वेद प्रकाश गौतम द्वारा किया गया ब्लॉक स्तरीय टीएलएम मेला व संकुल बैठक को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, ने कहा है कि सभी शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें सबसे ज्यादा योग्य शिक्षक हमारे विद्यालयों में कार्यरत हैं|
जरूरत है कि आप सरकार की मंशा एवं भावनाओं के साथ कार्य करें तभी हमारा जिला प्रेरक जिला बन पाएगा सभी अध्यापक पूरे मनोयोग के साथ कार्य करें टीएलएम निर्णायक मण्डल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय चित्सौन दो को प्रथम प्राथमिक विद्यालय भैसरोली को|
द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय बरासउ को तृतीय तथा प्राथमिक विद्यालय अजनारा प्राइमरी विद्यालय मीरापुर मोहित को सातवां सांतवना पुरस्कार मिला इस अवसर पर विकास क्षेत्र शिकारपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर बी एस ए तथा बीईओ बुद्धसेन शिकारपुर के द्वारा सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक कल्बे आबिद धर्म सिंह हर स्वरूप किरन पाल सिंह सुभाष चन्द्र गुप्ता, धर्मपाल सिंह, मीरा गुप्ता, को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया शिक्षक वेद प्रकाश गौतम सुदेश कुमार संतोष कुमार अचिरा पालीवाल आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर डॉ मनमोहन रोहिल्ला ए आर पी शिकारपुर योगेंद्र सिंह दुर्गेश गुप्ता रविराज सिंह इंदू सिंह चंदन चौधरी जय सिंह नरेंद्र सिंह राहुल शर्मा मुकेश गौड़ योगेश शर्मा केहर सिंह शैलेंद्र सिंह तेवतिया अनुराधा यादव कुसुमलता गौतम अनिल कुमार स्वाति रमेश चन्द्र भीम प्रकाश प्रेमपाल मीनाक्षी गोयल सादिया गाजी प्रतिभा शर्मा रजनी रानी रजनी सिंह गजेन्द्र पाल सिंह अनुपम शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया ।