सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज की डिजिटल दुनिया को और भी आसान बनाने में अपना सहयोग करते हुए टीवीएफकार्ट एप बनाया है। जो लोगों को दूर-दूर तक डिलीवरी पहुंचाता है और लॉकडाउन के समय में डिजिटल शॉपिंग करने वालों के लिए बहुत ही हेल्पफुल है बहुत से लोग चाहते हैं। घर बैठे बैठे शॉपिंग करना हर सामान घर तक बुलाना और उन सभी के लिए गुड न्यूज़ टीवी ऐप कार्ड ग्राहकों को अनेक तरह की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
जैसे कि कैश के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट सिस्टम ही ले लेते हैं ।टीवीएफ कार्ड एप पेमेंट मेथड में वॉलेट में ईएमआआई, यूपीआईए एंड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड प्रीपेड कार्ड से लेकर जैसे बहुत से ऑनलाइन के जरिये पेमेंटऑप्शन दिया है जिससे ग्राहकों को कैसे भी पेमेंट करने में हेल्प हो और कोई भी ग्राहक बुरा महसूस ना करें। टीवीएफकार्ट ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट Tvfkart.com है।
बिलकुल एक ऐप की तरह ही है ।जैसे कि और टीवीएफ कार्ड अप के फाउंडर ऑनर शिवांश कुमार और टीवीएफ कार्ड एप की इनकम पार्टनर रानी शर्मा है।यह पूरे इंडिया में किसी भी जगह होम डिलीवरी देने में सक्षम है। और बहुत ही आकर्षक ऑफर दे रहा है।