ओवरलोड डंफर की चपेट में आकर आठ वर्षीय बच्चे की मौत

IN8@पुन्हाना….. रविवार को सुबह सुबह रोडि़यों से भरे एक ओवरलोड डंफर की चपेट में आकर आठ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर डंफर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी भरत सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पंहुचे और स्वंय ही क्षत-विक्षत हुये बच्चे के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस ने बच्चे को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया साथ ही डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक मजदूरी करने के लिये उत्तरप्रदेश से पुन्हाना आकर रहे रहे फरमान अली का पुत्र जुहेर अली (8) सुबह करीब 7 बजे बीसरू रोड स्थित एक परचून की दुकान से टोस- ब्रेड आदि लेने के लिये आया था ।

जब वो वापिस बच्चों की छोटी साईकिल पर घर जाने लगा तो पुन्हाना की ओर से आ रहा रोडि़यों से भरे डंफर की चपेट में आ गया। डंफर बच्चें के सिर के उपर से निकल गया जिसके कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर मौके से डंफर चालक फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को सूचना दी तो पुन्हाना सिटी चौकी इंचार्ज भरत सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पंहुचे जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया साथ ही डंफर को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक बच्चे के चाचा की शिकायत पर डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।