सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की गंढ्ढा मुक्त सड़कें सिर्फ़ कागज़ों में ही धरा साइ नज़र आ रहीं हैं। औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम बालका के सरकारी समिति खाद गोदाम के सामने आज ईटों सें भरा ट्रेक्टर ट्रोला फंस गया। और आज सरकारी खाद समिति के गोदाम पर यूरिया किसानों को दिया जा रहा था।
और उसी सरकारी समिति के गोदाम के सामने सड़क में गंढ्ढा होने के कारण ट्रेक्टर ट्रोला बहां फंस गया जिसकी वज़ह से किसानों को यूरिया लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा खाद गोदाम पर यूरिया लेने आये किसानों ने बताया की यहाँ पर आयें दिन गंढ्ढा होने के कारण यहां पर कोई ना कोई बहान यहाँ पर फंसता रहता हैं।
और आज एक ट्रेक्टर ट्रोला यहाँ पर फंस गया। बहां पर मोजद ट्रेक्टर बालें ने बताया की ईटों को लेकर गांव नोवतपुर में ईटों को लेकर जाया जा रहा था। ईटों से भरा ट्रेक्टर ट्रोला घंटों फंसा रहा जिसकी वज़ह से आने जाने बालें बाहन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।