कंगना रनौत पर ट्विटर ने लिया बड़ा ऐक्शन, डिलीट किए कई ‘आपत्तिजनक’ ट्वीट्स

मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। हाल में रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वालों के खिलाफ ट्वीट कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अब कंगना रनौत के कुछ ट्वीट्स को ट्विटर ने हटा दिया है। ट्विटर ने कहा है कि कंगना के इन ट्वीट्स में उनके बनाए नियमों का उल्लंघन हुआ है इसलिए इन्हें हटा दिया गया है।

कंगना के ट्वीट डिलीट किए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने उन ट्वीट्स पर ऐक्शन लिया है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।’ अब कंगना के ये विवादित ट्वीट उनके हैंडल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक कंगना का रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर्स के बारे में वह विवादित ट्वीट भी था जिसमें उन्होंने क्रिकेटर्स की तुलना ‘धोबी के कुत्ते’ से की थी।

बता दें कि कंगना की टीम जिस अकाउंट को पहले संभाला करती थी उसी अकाउंट को अगस्त से कंगना खुद संभाल रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अपने विरोधियों पर लगातार तीखे तंज करने के कारण कंगना हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल के दिनों में कंगना लगातार किसान आंदोलन के विरोध में ट्वीट कर रही हैं।