IN8@गुरुग्राम….सदर थाना क्षेत्र स्थित बिजी बीज लॉजिस्टिक सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में गत रविवार की देर शाम को दो बदमाशों द्वारा गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश गन दिखाकर एक लाख 65 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम तक बदमाशों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई।
बिजी बीज लॉजिस्टिक सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत धर्मराज निवासी रींगस सीकर जिला राजस्थान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले नौ महीने से कंपनी में काम कर रहा है।
सोमवार को वह रोजाना की तरह ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था। तभी उनके ऑफिस में दो युवक आए और उनके ऑफिस के दूसरे सुपरवाइजर शिवानंद को गन प्वाइंट पर लेकर दूसरी तरफ धक्का दे दिया। जबकि दूसरे बदमाश ने उसे गन दिखाई और दूसरी तरफ धकेल दिया। इसी बीच दोनों ने काउंटर में रखे एक लाख 65 हजार रुपए निकाले और फरार हो गए। पुलिस ने धर्मराज की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।