संवाददाता@ बहादुरगढ़ : शहर के ड्रीम प्रोजेक्ट वेस्ट जुआं ड्रेन का काम पूरा नहीं हो पाने पर नगर परिषद द्वारा 6.61 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी को नोटिश देकर 30 मई तक जवाब देने का समय दिया गया है। कार्यकारी अभियंता की ओर से लिखे पत्र स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कंपनी इस कार्य को 2 माह में पूरा करवाए। अगर इस अवधि में यह कार्य पूरा नहीं हुआ तो एमडब्ल्यू-4 की क्लाज 3 के तहत कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए रिस्क एंड कोस्ट पर दोबारा से ई टेंडर कर दिया जाएगा। इसके हर्जे खर्चे की जिम्मेदारी भी निर्माण एजेंसी पर डाल दी जाएगी।
अवैध कब्जों के कारण काम नहीं हुआ पूरा, नप जिम्मेवार: उधर कंपनी ने कहा है कि कंपनी के पास अगस्त तक का समय काम पूरा करने के लिए है जबकि दो माह पहले पोलूशन कंट्रोल बोर्ड ने काम रोका हुआ था और ढाई माह से लॉकडाउन के कारण काम बंद पड़ा है लगभग पौने पांच माह काम सरकारी आदेश के कारण रुका रहा जबकि उससे पहले पूरी ड्रेन पर अवैध कब्जे थे जिन्हें आज तक हटाया ही नहीं गया । ड्रेन पर 40 सालों से था 283 लोगों का कब्जा था। – 2017 में टोटल सब स्टेशन मशीन से हुई पैमाइश में यह खुलासा हुआ था। 15 नवंबर 2018 को ड्रेन की सबसे विवादित जमीन से हटाया था 40 लोगों का कब्जा। 25 जून 2019 को हटाए गए थे 36 कब्जे। कंपनी से जुड़े अधिकारी श्रीकृष्ण ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में नोटिस नहीं मिला है। वैसे भी प्रशासन ने अभी तक इंदिरा मार्कीट के पास सीवर लाइन व नई बस्ती के पास पेयजल लाइन के अलावा इंदिरा मार्कीट व गांधी मार्कीट में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को नहीं हटाया है। जब तक नगर परिषद साइट प्लान क्लीयर करके नहीं देगी तो कंपनी कार्य कैसे कर सकती है। उनका कहना था कि बैक डेट में किसी भी नोटिश को रीसिव नहीं किया जाएगा ।