IN8@गुरुग्राम….एक कंपनी से 35 लाख के सामान की चोरी करने के आरोप में अपराध शाखा फर्रूखनगर ने तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीतपाल सांगवान ने सोमवार को बताया कि आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जिला रेवाड़ी के गांव चौकी नंबर-1, थाना रोहडाई निवासी राकेश कुमार पुत्र श्यामलाल, गुरुग्राम के गांव डालावास निवासी शाहिद पुत्र नाजिर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों में अदालत में पेश करके 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने कंपनी में आए सामान के 1872 पीस चोरी किए थे। इसके बाद शाहिद ने उन्हें जिला पलवल निवासी गांव खिलुका के आरिफ पुत्र छज्जु को 11 लाख रुपये में बेच दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश के कब्जे से 5 लाख रुपये नकदी, आरोपी शाहिद के कब्जे से 6 लाख रुपये की नकदी (कुल 9 लाख रुपये) बरामद की जा चुकी हे। इसके साथ ही 6 किलो खंडित सामान भी बरामद किया गया है।
प्रीतपाल सांगवान के अनुसार फर्रूखनगर अपराध शाखा के निरीक्षक इंदीवर की टीम ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की। सामान को खरीदने वाले एक मुख्य आरोपी जाहिद पुत्र हजरत नूर खान निवासी चाणक्य प्लेस दिल्ली को भी बीती 5 फरवरी को काबू किया जा चुका है।
26 जनवरी को बिलासपुर थाना में दी थी शिकायत:पुलिस के अनुसार 26 जनवरी को बिलासपुर पुलिस थाना में आनंद पर्वत दिल्ली निवासी दिनेश पुरी पुत्र गुरूप्रेमानंद ने शिकायत देकर कहा था कि वह सेफैक्प्रेस कंपनी बिनौला में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनकी कपंनी में गांव डालावास निवासी शाहिद मशीन ऑपरेटर के पद पर काम करता है। राकेश कुमार निवासी आसयाकी जिला रेवाड़ी शिफ्ट इंचार्ज है।
उनकी कंपनी में जोनसन मैथे कंपनी का सामान वेयरहाउस में आया दिया। 16 जनवरी को सामान की जांच करने पर पता चला कि कंपनी के 1872 आइटम गायब हैं। जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि इस सामान को शाहिद व राकेश कुमार ने चोरी किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों अपनी ड्यूटी पर नहीं आए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 फरवरी को बिलासपुर थाना के अंतर्गत पथरेड़ी मोड़ से आरोपियों को काबू किया।