ककोड़ के केशव माधव विद्यालय के छात्रों ने वैदिक गणित प्रतियोगिता में लहराया परचम

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज प्रांतीय वैदिक गणित प्रतियोगिता में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ की वैदिक गणित किशोर वर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया शिवा शर्मा, सागर शर्मा एवं अरुण भाटी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैयाओं को बधाई दी तथा इसी प्रकार परिश्रम करके आगे बढ़ने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्रीमान कृष्णवीर जी, श्री बलवीर शर्मा जी, श्री रमाशंकर सोलंकी जी, श्री प्रवीण शर्मा जी, श्री पंकज शर्मा जी, श्री रौतन कौशिक जी एवं समस्त स्टाफ ने अपनी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की।