कढ़ाई कारीगर की गला रेतकर हत्या 

संवाददाता @ गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी इलाके में शुक्रवार देर रात एक कढ़ाई कारीगर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी को इसकी खबर तक नहीं लगी। जब घर में चीख-पुकार मचने के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, तब पत्नी को वारदात का पता चला।

फिलहाल मृतक की पत्नी ही प्राइम सस्पेक्ट है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की खुशहाल पार्क कॉलोनी में अयाज का परिवार रहता है। अयाज कपड़ों पर कढ़ाई करने का काम करता था। शुक्रवार रात करीब तीन बजे पड़ोसियों को फैयाज के घर से शोर मचने की आवाज सुनाई दी। वे मौके पर पहुंचे और अयाज का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पत्नी बाहर निकलकर आई और गेट खोला। इसके बाद सभी ने अयाज के कमरे में जाकर देखा तो वो लहूलुहान पड़ा हुआ था। कुछ ही देर बाद अयाज की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया रात में सूचना मिली कि मोहम्मद अयाज की किसी व्यक्ति ने घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर आया और सभी बिंदुओं पर छानबीन की। हमें कुछ एविडेंस मिले हैं, जिन्हें हमने फॉरेंसिक टीम से कलेक्ट करवा लिया है। मृतक यहां पर पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। घर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के जबरन घुसने के सबूत नहीं मिले हैं।

इसमें हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बुर्का पहनकर घर के सामने आता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा कि आरोपी ने घर के बाहर लगे पोल की लाइट को बंद की थी। ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि वारदात के वक्त अयाज बाहर वाले कमरे में और उसकी पत्नी-बच्चे अंदर वाले कमरे में सो रहे थे। हत्या होने पर सबसे पहले पत्नी को पता चलना चाहिए था। लेकिन, चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी आए, दरवाजा खुलवाया, तब अयाज की पत्नी को वारदात का पता चला। इसलिए इस घटनाक्रम में अभी कुछ संदेह है। इसे लेकर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच जारी है।