सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जहांगीराबाद कोतवाल ने कोतवाली में चला रखा था खाकी की आड़ में वसूली का धंधा एसएसपी द्वारा भेजे गए एक बुजुर्ग फरियादी से कोतवाल ने गाड़ी में तेल डलवाने के लिए वसूले थे रुपये गौकशी के आरोप में पकड़े बेगुनाह को भी 15 हजार रुपये लेकर छोड़ने का कोतवाल पर आरोप |
करप्शन की शिकायत पर रात में ही कोतवाली जहांगीराबाद पहुंचे एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह, भाजपा विधायक संजय शर्मा की शिकायत के बाद एसएसपी बुलन्दशहर जांच करने अचानक पहुंचे थे कोतवाली जहांगीराबाद एसएसपी ने कोतवाली में तैनात स्टाफ को कोतवाली के एक कक्ष में कराया नजर बन्द|
स्टाफ के किसी भी सदस्य को नहीं निकलने दिया गया कोतवाली से बाहर एसएसपी के साथ वाली फोर्स ने कोतवाली कोतवाली की छत पुलिस के आवास और कोतवाली के आसपास खेतों में चलाया सघन चैकिंग अभियान एसएसपी के साथ भाजपा के विधायक संजय शर्मा, भी कोतवाली में रहे मौजूद| एसएसपी और विधायक की गोपनीय गुफ्तगू के बाद चलाया गया सर्च ऑपरेशन एसएसपी ने करप्शन के सभी मामलों की अपर पुलिस अधीक्षक नगर सोपी जांच एक सप्ताह में मांगी जांच आख्या|
भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगने के पश्चात जहांगीराबाद प्रभारी निरीक्षक श्री रमाकांत यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित राजीव कुमार सक्सेना को बनाया जहांगीराबाद प्रभारी बुलन्दशहर की जहांगीराबाद कोतवाली का मामला ।