सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएफओ विनीता सिंह द्वारा शासन से जनपद के विभिन्न विभागों को आवंटित किये गये पौधारोपण के लक्ष्यों के अनुसार अभी तक गड्ढा खुदान एवं स्थल चयन की सूचना नहीं दिये जाने वाले विभागों के बारे में अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गड्ढा खुदान कराते हुए उसकी सूचना डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध करायी जाये।
निर्देशित किया गया कि जनपद में 01 है0 से अधिक के ऐसे पौधारोपण स्थलों को चिन्हित करते हुए उनका नाम जनपद की ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहर/स्थानों के नाम पर उनका नामकरण कर विकसित किया जाये। डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देशित किया गया कि वह विद्यालयों में बाल वन एवं युवा वन स्थापित कराते हुए बच्चों से उनमें पौधारोपण करायें एवं पौधो का संरक्षण भी बच्चों से कराया जाये।
विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौधारोपण के लिए लक्ष्य के अनुरूप वन विभाग की नर्सरी से पौधा उठान के लिए मांग पत्र उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही नर्सरी से पौधा उठान के लिए विभागीय कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर उसे पूरी जानकारी दी जाये।
डीएफओ को निर्देशित किया गया कि वन विभाग की नर्सरी से पौधा उठान के लिए एसओपी एवं फ्लोचार्ट तैयार करते हुए पौधा उठान का कार्य कराया जाये। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील में आगामी 02 दिवस में वन विभाग के रेंज आफिसर एवं कर्मचारियों के द्वारा पौधारोपण कराये जाने के संबंध में एक वर्कशॉप भी कराते हुए जानकारी दी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।