सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज शासन के निर्देशानुसार मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत चलाये जा रहे निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों को मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। स्कूलों में इन्फास्ट्रक्चर को बेहतर बनाते हुए बच्चों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाये जाने के विषय में भी चर्चा की गई। निर्देशित किया गया कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में सुविधायें सुनिश्चित करायी जायें।
कक्षा 1 से 3 तक पढ़ने वाले बच्चों के कक्षों में टीवी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें। इसके साथ ही बच्चों को प्ले बेस शिक्षा से जोड़ते हुए पढ़ने लिखने एवं संख्या का ज्ञान कराया जाये। बालवाटिका से कक्षा-3 के शत प्रतिशत बच्चों को मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान कराया जाना है।
बच्चों को भाषा में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को अक्षरों और संगत ध्वनियों को पहचानने, कम से कम दो अक्षरों वाले सरल शब्दों को पढ़ने, अर्थ के साथ पढ़ने, एवं गणित मंे संख्या ज्ञान एवं अंकों की पहचान कराना है। बच्चांे को खेल-खेल में भी अंक ज्ञान के बारे में शिक्षित किया जाये। सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सभी विद्यालयों में जाकर औचक रूप से सत्यापन भी किया जाये।
इसके साथ ही बच्चों के बीच में अपने अनुभवों को भी शेयर कर उन्हें शिक्षित किया जाये। बच्चों के अभिभावकों के साथ भी संवाद करते हुए उन्हें भी घर में बच्चों को अंक ज्ञान, भाषा के बारे में प्रशिक्षित किया जाये। बीएसए को निर्देशित किया गया कि शासनादेश में निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन के लिए दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा दिलायी जाये।
इस अवसर पर 05 अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को अंको एवं भाषा का ज्ञान आदि विभिन्न प्रकार से कराये जा रहे शिक्षण कार्य के लिए तैयार की गई प्रजेंटेशन को भी बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बीएसए को निर्देशित किया गया कि अध्यापकों द्वारा तैयार की गई प्रजेंटेशन को अन्य अध्यापकांे में भी शेयर करते हुए अन्य विद्यालयों में भी इसी प्रकार से बच्चों को शिक्षा दी जाये।
इसके लिए शिक्षा विभाग की बैठकों में जनपद के विद्यालयों के अध्यापकों से उनके द्वारा प्रजेंटेशन तैयार कराकर उसका प्रदर्शन सभी के मध्य कराया जाये। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता एवं बच्चों को दी जा रही शिक्षा में सराहनीय कार्य करने वाले विद्यालयों के अध्यापकों, ग्राम प्रधानों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जनपद के समस्त विद्यालयों में साफ-सफाई एवं बच्चों को अच्छी शिक्षा दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारीवार विद्यालयों में नामांकन की प्रगति, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण, मिड डे मील का वितरण, रसोइयांे के भुगतान, स्वयं सेवी संस्थाओं के भुगतान आदि बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बीएसए को निर्देशित किया गया कि स्कूल मंे बच्चों के मानक के अनुरूप एवं शासन के निर्देशानुसार अध्यापकों की तैनाती की जायें।
साथ ही जिन विद्यालयों में पूर्व वर्ष के सापेेक्ष इस वर्ष बच्चे कम हुए हैं उनके विरूद्व भी नियमानुसार कार्यवाही की जाये। विद्यालय के जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रगति की समीक्षा के दौरान एबीएसए बुलन्दशहर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की विद्यालय भवन को निष्प्रोज्य घोषित किये जाने के उपरान्त भी भवन में शिक्षण कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में एबीएसए के विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही बीएसए को चेतावनी दी गई कि यदि विद्यालय का भवन निष्प्रयोज्य घोषित होने के बाद भी उसमें शिक्षण कार्य कराया जा रहा है तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर बीएसए, एबीएसए एवं प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जायेगी।
जर्जर भवन की शीघ्रता से नियमानुसार नीलामी कराते हुए विद्यालय मंे अवस्थापना के कार्य कराये जाये। सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये। निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
बरसात के दृष्टिगत विद्यालय की छतों की भी सफाई करायी जाये जिससे जल जमाव न हो सके। एबीएसए को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक अवश्य करायी जाये। बैठक में स्वयं सेवी संस्थाओं के लंबित भुगतान एवं नवीनीकरण के संबंध में भी विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए बीएसए को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, बीएसए अखण्ड प्रताप सिंह सहित समस्त एबीएसए एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।