सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के कस्बा ककोड़ में हवन सामग्री के द्वारा किया गया सैनेटाईजर गली गली में घूमकर हवन के माध्यम से वातावरण की शुद्धि का सटीक तरीका और हमारे जीवन के लिए भी रामबाण इलाज।
बहन प्रीति प्राप्ति देवी जी ने बताया कि ये प्रक्रिया समस्त ककोड़वासियों के सहयोग से 3 दिन लगातार चलेगी और कहा कि अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराना है तो एक मात्र साधन हवन है जिसके धुए से इस वायरस को खत्म किया जा सकता है।
आइये आप और हम मिलकर फिर से स्वच्छ भारत का निर्माण करने के लिए हवन के माध्यम से अपनी भी छोटी सी आहुति लगाते है।