IN8@पटौदी….अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व कांग्रेस नेता सुधीर चौधरी ने कहा कि जनता मोदी सरकार को चुनकर ठगा सा महसूस कर रही है। लोक लुभावन वायदों के सहारे सत्ता हथियाने वाली भाजपा का अब जन विरोधी चेहरा सामने आने लगा है। वे शनिवार को हेलीमंडी में कृषि कानूनो को वापिस लेने, एमएसपी पर कानूनी गारंटी लागू करने, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस के आसमांन छूते दामों के विरोध में जन आक्रोश रैली निकालने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
रैली हेलीमंडी जयदेव कालोनी पार्क से शुरू होकर अनाज मंडी, रामपुर गेट से होती हुई श्रीराम चौक पहुंची। पटौदी से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चौधरी ने कहा कि कृषि कानून लागू होने से मंहगाई आसमान छूने लगेगी। क्योंकि उद्योगपति जमाखोरी करेगा। किसानों, आढ़तियों सहित आम लोगों को इससे भारी नुकसान होगा। सुधीर चौधरी ने कहा कि सोई हुई सरकार को गहरी से जगाना चाहते है। जनहित में सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेकर महंगाई पर अंकुश लगाए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार लगातार पेट्रोल, डीजल, की कीमतों में वृद्धि कर रही है।
किसान करीब तीन महीनों से सड़को पर है। सरकार काला कानून बनाकर बड़े उद्योगपतियो को फायदा पहुंचा रही है। सरकार किसान आंदोलन की अनदेखी कर रही है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रभारी हरपाल बुरा, अजीत छावन, दुष्यंत यादव, इंद्रजीत, रमेश मिलकपुर, राजेश,पवन, दीपक, सोमदत्त, जगदीश शर्मा, ईश्वरधन, ब्रह्म खलीलपुर, प्रवेश यादव व गौरव यादव सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।