कांटे में घटतोली को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने थाना इंचार्ज को शॉप ज्ञापन

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिला अध्यक्ष सुनील लोधी ने खानपुर थाना अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा है कि ढकरौली प्याऊ स्थित आढत की दुकान पर धीरा सिंह नाम का व्यक्ति जो किसानों की मक्का खरीद रहा है।

कांटे में घटतोली कर धांधली के चलते किसानों को लंबा घाटा पहुंचा रहा है देर शाम गल्ला व्यापारी की दुकान पर मक्का की फसल बेचने के लिए पहुंचे किसान ने कांटे में चल रहे घटतोली को रंगे हाथों पकड़ा और गल्ला व्यापारी की जेब से किसान ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे को कंट्रोल करने वाला रिमोट भी प्राप्त हुआ है किसान के मक्का के 64 किलो के बोरे को 54किलो की तोल कर दिया गया तथा गल्ला व्यापारी की दुकान पर लगातार लंबे समय से चली आ रही घटतोली के चलते किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है।

ऐसे गल्ला व्यापारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए जिससे किसानों का हनन व नुकसान नहीं हो सके यदि गल्ला व्यापारी पर जल्दी ही सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति आंदोलन करेगी।जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी