कार्रवाई न होने पर कोतवाली पर दिया धरना


 सुरेन्द्र सिंहभाटी@बुलन्दशहर के ककोड़। कोतवाली के गांव रोनी फतेहपुर निवासी बबलू पुत्र दीपचंद ने परिवार के साथ कोतवाली के गेट पर  परिवार के साथ  धरने देते हुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। पीड़ित बबलू पुत्र दीपचंद का आरोप है कि 14 फरवरी को मेरे घर में घुसकर मारपीट की थी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में मुझे अस्पताल पहुंचाया और मेरा मुकदमा दर्ज किया।

अब पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उन लोगों ने दोबारा फिर मेरे  घर में घुसकर मारपीट की ।पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनके डर से मैं अपने बीवी बच्चों के साथ और अपने पशुओं को बेचकर गांव से पलायन कर गया। अब आरोपी फोन पर बार-बार फैसला करने की धमकी दे रहे हैं । रविवार को पीड़ित अपने परिवार के साथ कोतवाली पहुंचा।

और कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई के लिएकोतवाली के गेट पर बैठ गया। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।