कालाबाजारी के लिए रखा राशन वितरण का चावल बरामद

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर की तहसील डिबाई की आपूर्ति निरीक्षक श्रीमती पूनम रानी ने अनूपशहर कोतवाली में तहरीर देखकर बताया है कि उन्होंने मुखबिर से सूचना मिली की गांव जिरोली में एक कमरे में राशन वितरण का चावल कालाबाजारी को जाने के लिए रखा है मुखबिर से सूचना पर वह गांव जिरोली पहुंची वहां मैक्स गाड़ी खड़ी थी उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अभय सिंह जी को जानकारी दी जिला आपूर्ति अधिकारी ने निरीक्षक सदर बुलंदशहर के सुधाशु यादव व पुलिस बल को मौके पर भेजा गाड़ी में चावल के 27 कट्टे लदे हुए थे।

सभी कट्टे मकान के एक कमरे से निकाल कर मैक्स में लादे गए थे मैक्स चालक से पूछने पर उन्होंने अपना नाम सचिन पुत्र मुकेश कुमार निवासी दानपुर बताया चालाक ने बताया है कि विशाल पुत्र सुभाष गर्ग ने 1000 हजार रूपये में चावल को अनूपशहर मिल तक ले जाने के लिए भाड़े पर गाड़ी मंगाई थी मकान की तलाशी में कमरे में एक कट्टा इलेक्ट्रॉनिक खाद्यान्न के 103 कट्टे हाथों से सिले हुए रखे थे मौके पर मौजूद सुभाष गर्ग ने कहा है कि मकान उन्हीं का है विशाल गर्ग उनका बेटा है| बुलाए जाने पर वह 3 घंटे तक नहीं आया समस्त चावल की बोरियों को विपणन अधिकारी को पर बुलाकर सौंप दिया गया है | यह चावल अनूपशहर नील पर कालाबाजारी के लिए ले जा रहा था पुलिस ने आपूर्ति निरीक्षक श्रीमती पूनम रानी की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विशाल गर्ग व चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही प्रदान कर दी है|