सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़ में काबड़ यात्रियों को लेकर जा रही बस ने बाईक सवार को कुचल दिया। बाईक सवार को गंभीर हालत में उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। घटना के बात बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शेखपुर माम निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह शुक्रवार शाम करीब पांच बजे ककोड़ से बाईक से घरेलू सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह सिकंदराबाद -जेवर रोड़ पर शराब के ठेके के सामने पंहुचा तो झाझर से आ रही काबड़ यात्रियों से भरी बस ने बाईक सवार को कुचल दिया।
जिससे राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को उपचार हेतु भिजवाया। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी