किराए का घर लेकर दशहरा पर्व में खपाने के लिए दिल्ली की शराब व बीयर का कर रखा था स्टॉक, आबकारी विभाग की दबिश में खुला तस्कर का राज

गाजियाबाद। त्योहारी सीजन को लेकर जनपद में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग बेहद गंभीर है। आबकारी विभाग इन दिनों शराब माफिया को निपटाने में जुटा है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार हो रही कार्यवाही से शराब माफिया की नींद उड़ी हुई है। आबकारी विभाग को जहां शिकायत या सूचना मिलती है तो विभाग बिना देरी किए छापेमारी की कार्रवाई में जुट जाता है। कार्रवाई के चलते अवैध शराब का कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि जिला आबकारी अधिकारी के स्पष्ट निर्देश है कि अवैध शराब की बिक्री का मामला पकड़ में आया तो सख्त कार्रवाई होगी। त्योहार से पूर्व माफिया शराब का अवैध स्टॉक करने में जुट गए हैं। जिले भर में शराब कारोबार पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बड़ी चोट दी है। कई शराब माफिया सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं तो कई भूमिगत हो गए है। त्योहारी सीजन शुरु होते ही शराब माफिया अपने धंधे को चमकाने के लिए पहले ही शराब का स्टॉक करना शुरू कर देते है। यहीं हाल छोटे शराब तस्करों का भी है। आबकारी विभाग की टीम ने दशहरे में सप्लाई के लिए स्टॉक कर रखी शराब व बीयर से भरी कई पेटियों को बरामद किया है। शराब तस्करों ने पडोसी राज्य दिल्ली की शराब खरीदकर उसे किराए पर घर लेकर एकत्रित कर रहे थे, जिसे दशहरा पर्व पर बेचने की जुगत में थे। मगर आबकारी विभाग की टीम ने दशहरा पर्व से पहले ही घर पर धावा बोलते हुए घर में छिपाकर रखी दिल्ली मार्का की शराब व बीयर को बरामद किया है। मगर तस्कर टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।

आबकारी विभाग का मकसद हर हाल में अवैध शराब की बिक्री को जिले में शून्य करना है। माफिया अवैध शराब का कारोबार छोड़ दें, या फिर जिले को ही छोड़ दें, अवैध शराब की बिक्री की शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए आबकारी निरीक्षकों को लगातार दुकानों व क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए है। जनपद में अवैध तरीके से शराब बनाने एवं सप्लाई करने वालों के खिलाफ त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अनुज वर्मा एवं मनोज शर्मा एवं कौशांबी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भोवापुर क्षेत्र के एक घर में दबिश दी।

दबिश के दौरान एक कमरे में  छुपाकर रखी गई व्हाइट एंड ब्लू के 66 पव्वे, रॉयल ग्रीन के 38 पौवे, मैजिक मोमेंट के 29 पौवे, रॉयल जनरल व्हिस्की के 48 पव्वे, रॉक फोर्ड क्लासिक के 28 पौवे कुल विदेशी मदिरा के कुल 209 पौवे और गॉडफादर स्ट्रांग बियर की 42 केन , मेडूसा प्रीमियम की 53 केन, टुबोर्ग स्ट्रांग बियर की 41 कैन कुल 136 कैन बियर दिल्ली मार्का बरामद किया गया। आसपास के लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला उक्त कमरा राजेश व राकेश नाम के व्यक्ति किराए पर लिया हुआ था। शराब को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया राजेश व राकेश है। फरार तस्कर दिल्ली से शराब व बीयर खरीदकर उसे कमरे में लाकर स्टाक कर रहे थे। जिसे दशहरा व अन्य त्योहारों में क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचने की योजना थी। बरामद शराब व बियर की कीमत करीब 80 हजार रुपए है।

आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया समय-समय पर देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी चेक किया जा रहा है। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा। किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र में सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होने बताया अवैध शराब के पीने से गंभीर बीमारियों के अलावा मौत तक हो सकती है। इसलिए नकली और अवैध शराब पीने से बचे। आसपास के लोगों से आबकारी विभाग द्वारा अपील की गई कि क्षेत्र में कही भी अवैध शराब की सूचना मिले तो तत्काल आबकारी विभाग को दें। जिस पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से पम्पलेट चस्पा कर जागरूक किया जा रहा है।