सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : थाना अरनिया पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को ग्राम शाहपुर पहासू नहर पुल के पास से चोरी किया गया| एक किलो स्कर इंजन व एक छुरी नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है|
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त इंजन को दिनांक 25/02/21 को थाना अरनिया क्षेत्र के जंगल ग्राम हिसौटी से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं-36/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है |
गिरफ्तार अभियुक्त यादराम पुत्र जागन सिंह निवासी ग्राम हिसारा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर बरामदगी एक किलो स्कर इंजन एक छुरी नाजायज अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कियाजा रहा है ।