किशोर को बीस मिनट में किया बरामद परिजनों को सौंपा

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के शिकारपुर : कोतवाली पुलिस ने गत दिवस गायब हुए 16 वर्ष के किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह, ने बताया कि गत दिवस उनके पास एक किशोर एक गायब होने की सूचना मिली|

सूचना मिलने के बाद बीस मिनट में धमेन्द्र उर्फ चिंटू पुत्र ढोल सिंह निवासी ढूसरी को भगत जी होटल के पास से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया धमेन्द्र के पिता ढोल सिंह, व बहन पूनम, ने कोतवाली प्रभारी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।