सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं नामित सभासद किशोर लोधी को लोधी राजपूत विकास समिति स्याना ने वीरांगना अवंती बाई लोधी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। लोधी राजपूत विकास समिति स्याना के सदस्यों ने कहा कि किशोर लोधी निरंतर समाज के उत्थान एवं विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं।
समाज में ऐसे कार्य करने वाले लोगों का लोधी राजपूत विकास समिति पिछले कई वर्षों से सम्मान करती आ रही है।
इसी कड़ी में उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर लोधी ने इस दौरान कहा कि समाज के द्वारा दिए गए इस सम्मान को वह सदैव याद रखेंगे और निरंतर समाज की तरक्की विकास को लेकर कार्य करेंगे।
इस दौरान ऋषि कुमार कैलाशी रविंद्र लोधी सोमवीर दरोगा जी प्रमोद लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रधान घनसुरपुर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।