सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर-बुलन्दशहर : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक में तीनों कृषि बिल को वापस करने में एमएसटी की गारंटी स्वामीनाथ की रिपोर्ट लागू करने और दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किसानों को रिहा करने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन ने ज्ञापन एडीएम को सौंपा साथी ही अवगत कराना है|
कि तीनों कृषि बिल वापस और स्वामी नाथ की रिपोर्ट और दिल्ली में गिरफ्तार किसानों को छोड़ने की सिफारिश करती है ताकि 74 दिन से चल रहे दिल्ली बॉर्डर पर धरना समाप्त हो सिर्फ उपरोक्त सभी मांगें किसान हित में ही भारतीय किसान यूनियन आशा करती है |
कि आप जल्द किसानों की मीटिंग बुला कर उपरोक्त मांगों को मांग कर किसानों को जल्द घर भेज देंगे ज्ञापन देने वालों में सुनील चरोरा पिंकी डॉक्टर शैलेंद्र आर्य संदीप नागर हरीश चंद्र प्रधान खान और संजय मुनेश खान और मांगेराम त्यागी चीफ सेक्रेटरी आदि मौजूद रहे ।