सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के कोतवाली गुलावठी क्षेत्र के गांव बिसाईच से चोरों ने विगत रात्रि किसान के घेर में बंधे 2 भैंस व एक भैसा समेत तीन पशु चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाईच निवासी मदनपाल सिंह पुत्र जंगी सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 11 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके घेर का दरवाजा तोड़कर दो भैंस व एक भैंसा समय तीन पशु चोरी कर लिए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि किसान के द्वारा दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पशुओं को बरामद कर लिया जाएगा।