दिल्ली (Delhi) के कीर्ति नगर (Kirti nagar) क्षेत्र के टिंबर मार्केट में बुधवार देर रात को आग लग गई जिससे कम से कम 50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. दिल्ली फायर सर्विस (Fire service) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 12 बजकर 40 मिनट पर मिली और तत्काल 12 दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया.
आग की चपेट में आई 50 झोपड़ी जलकर खाक
उन्होंने कहा कि 50 झोपड़ी जलकर खाक हो गई. कई एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) में विस्फोट हो गया था इसलिए आग बुझाने में समय लगा.
बता दें कि आग लगने के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामान का भारी नुकसान हुआ है. एक अन्य घटना में दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) में गोविंदपुरी इलाके में स्थित एक दुकान में आग लग गई.
फायर सर्विस के अनुसार आग लगने की सूचना तड़के चार बजकर 46 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दुकान बंद होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ.